क्या ब्लो ड्राइ करना बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है?

Written by Team BB2nd Sep 2018
क्या ब्लो ड्राइ करना बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है?

हम सभी महिलाएं अपने बालों का बहुत ख़्याल रखते हैं, उन्हें बड़े जतन से संवारते हैं. फिर चाहे बाल लंबे हों या छोटे. बालों को ड्राइ और फ्रिज़ी होने से रोकने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते? और बालों को कोमल, चमकदार और सेहतमंद बनाने की हर मुमकिन कोशिश करने में भी हम कभी पीछे नहीं रहते. फिर चाहे सलून में घंटों समय बिताना पड़े या पर्फ़ेक्ट हेयर ट्रीटमेंट कराने के लिए ढेर सारे पैसे ख़र्च करने पड़ें या फिर अनगिनत घरेलू नुस्ख़े ही क्यों न आज़माने पड़ें... और इस संघर्ष का अंत तो जैसे कभी होता ही नहीं है, है ना?

हममें से किसकी चहत नहीं होती कि जब वो सोकर उठे तो किसी क्लासिक हॉलिवुड फ़िल्म की हिरोइन की तरह नज़र आए, जिसके बाल पहले से ही ख़ूबसूरती से संवरे होते हैं, ताकि पूरा दिन मज़े में बीते... लेकिन आह! ये तो बस कल्पना है. हमारी व्यस्त और तनावग्रस्त दिनचर्या के साथ-साथ काम के लंबे घंटों और प्रदूषण को सलाम, जिनकी वजह से हमारा हर दिन ‘बैड हेयर डे’ में तब्दील हो जाता है.

हम भागमदौड़ वाली ज़िंदगी जी रहे हैं, जहां ‘तेज़ी से काम होने’ का मतलब ‘बेहतर ढंग से काम होना’ समझा जाता है! तो इसीलिए हम अपने बालों को थपथपाकर सुखाने की बजाय ब्लो ड्राइ करने को ज़्यादा आसान, तेज़ गति से होने वाला और बेहतर काम समझते हुए, इसे तुरंत अपना लेते हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है कि लंबे समय तक इसे अपनाने के क्या परिणाम हो सकते हैं? तो हम बताते हैं, इसके नतीजे बहुत अच्छे तो नज़र नहीं आते हैं. आइए इस पर चर्चा करते हैं...

 

ड्रायर से सावधान रहें

तो क्या ब्लो ड्रायर से दूरी बना लेना ही इसका समाधान है?

 

ड्राइ बालों पर हेयर ड्रायर इस्तेमाल न करें

तो क्या ब्लो ड्रायर से दूरी बना लेना ही इसका समाधान है?

 

तो क्या ब्लो ड्रायर से दूरी बना लेना ही इसका समाधान है?

तो क्या ब्लो ड्रायर से दूरी बना लेना ही इसका समाधान है?

Team BB

Written by

4307 views
Looking for something else