हेयर कंडीशनर के बारे में ये बातें जरूर ध्यान में रखें

Written by Suman Sharma12th Nov 2021
हेयर कंडीशनर के बारे में ये बातें जरूर ध्यान में रखें

सबसे बेसिक हेयर केयर रूटीन, जो अक्सर हम सभी फॉलो करते हैं, वो है शैंपू और कंडीशनर रूटीन। जहां हम बालों को शैंपू कर कंडीशनर करने में माहिर हो चुके हैं, वहीं कंडीशनर इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां भी कर देते हैं। आपके बालों की सही देखभाल हो, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कंडीशनर से जुड़ी कुछ बातें, यानी क्या करें और क्या न करें।

 

01. स्कैल्प पर कंडीशनर न लगाएं

05. कंडीशनर को समान रूप से बालों में लगाएं

याद रखें कि शैंपू आपके स्कैल्प के लिए है और कंडीशनर आपके बालों की लंबाई के लिए। कंडीशनर का फॉर्मूला शैंपू की तुलना में हैवी होता है, इसलिए यदि आप इसे स्कैल्प पर लगाते हैं तो यह वहाँ जमा हो सकता है। अपने बालों को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि कभी भी कंडीशनर को स्कैल्प पर न लगाएं।

 

02. बालों को गर्म पानी से न धोएं

05. कंडीशनर को समान रूप से बालों में लगाएं

मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन ध्यान रखें कि कंडीशनर लागाने के बाद बाल ठंडे पानी से ही धोएं। गर्म पानी से बाल धोने से क्यूटिकल्स खुल सकते हैं। वहीं ठंडे पानी से बाल धोने से हेयर क्यूटिकल सील हो जाते हैं, जिससे अंदर मॉइश्चर बना रहता है और आपके बाल नरम व मुलायम रहते हैं व फ्रिज़ी नहीं होते।

 

03. कंडीशनर लगाने के बाद बालों को तुरंत न धोएं

05. कंडीशनर को समान रूप से बालों में लगाएं

कंडीशनर का पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसे बालों में कम-से-कम 3-5 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि आपके बालों को कंडीशनर से पोषण मिल सके और वो सेहतमंद रहें। इसके लिए आप एक बढ़िया कंडीशनर लगाएं, जैसे- TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner । इसे अपने बालों की लंबाई पर लगाएं, कुछ देर रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। केरेटिन व आर्गन ऑयल युक्त यह कंडीशनर आपके बालों को स्ट्रेट, स्मूद और सॉफ्ट बनाता है, साथ ही उन्हें फ्रिज़ फ्री भी रखता है।

 

04. बालों से अतिरिक्त पानी निकाल लें

05. कंडीशनर को समान रूप से बालों में लगाएं

जब आप शैंपू करने के बाद बाल धो लेते हैं, उसके बाद बालों से अतिरिक्त पानी निचोड़ लें। ऐसा इसलिए कि अतिरिक्त पानी बालों को, प्रोडक्ट को एब्ज़ोर्ब करने में बाधा पहुंचाता है और कंडीशनर का जो फायदा बालों को मिलना चाहिए, वो नहीं मिल पाता। अतिरिक्त पानी निकाल लेने से प्रोडक्ट डायल्यूट (पतला) नहीं होता और उसका असर बना रहता है।

 

05. कंडीशनर को समान रूप से बालों में लगाएं

05. कंडीशनर को समान रूप से बालों में लगाएं

कंडीशनर को सिर्फ बालों में लगा लेना ही काफी नहीं है। आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपके बालों पर अच्छी तरह कंडीशनर लगा है या नहीं। इसके लिए कंडीशनर लगाने के बाद बड़े दांतों वाला कंघा एक बार बालों में फिराएं या फिर उंगलियों से बालों को सुलझा लें और कंडीशनर को अच्छी तरह बालों में लगा लें।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1071 views

Shop This Story

Looking for something else