क्ले मास्क के 5 फायदे

Written by Suman Sharma11th Jan 2022
क्ले मास्क के 5 फायदे

क्लिओपेट्रा अपने चेहरे को क्लींज करने के लिए डेड सी मड का उपयोग करती है और हम आजकल क्ले मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि हम अपनी स्किन को फिर से तरोताजा बना सकें और जरूरत पड़ने पर हम परफेक्ट ग्राम सेल्फी ले सकें। दरअसल, क्ले सदियों से स्किन केयर में अहम भूमिका निभा रहा है। यह न सिर्फ पोर्स को डिटॉक्सीफाई करता है, बल्कि यह एक्ने से भी लड़ता है व अतिरिक्त ऑयल को भी एब्जोर्ब करता है। क्ले मास्क हर उम्र और हर स्किन टाइप को ध्यान में रख कर बनाये जा रहे हैं। तो आइये, हम आपको क्ले मास्क से जुड़े कुछ पांच फायदे बताते हैं।

 

यह पोर्स को खोलता है

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

इस सच को नकारा नहीं जा सकता है कि स्किन के पोर्स का बंद हो जाना स्किन के लिए बहुत नुकसानदेह होता है। इसकी वजह से न सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन में फॉउंडेशन को धब्बेदार या पैची बना देता है, बल्कि यह पोर्स को भी पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है। ऐसे में क्ले मास्क जैसे Lakmé 9to5 Vitamin C Clay Mask आपके पोर्स को आसानी से खोलता है, इम्प्योरिटीज को खत्म करता है और आपकी स्किन को स्मूद व मुलायम बना देता है। बेन्टोनाइट और केओलिन क्ले में विटामिन सी के गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को चमकदार बनाते हैं और आपकी स्किन पर जमी गंदगी को दूर कर डलनेस को भी खत्म करते हैं।

 

अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्शन को रोकता है

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

क्ले मास्क अतिरिक्त ऑयल को एब्ज़ोर्ब करने में कमाल का काम करता है। यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है। Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask बेन्टोनाइट क्ले होता है और यह गंदगी व इम्प्योरिटीज को अच्छे से एब्ज़ोर्ब करता है, साथ ही यह स्किन में क्रिस्टल जैसी चमक देता है। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना बेहतर होगा, ताकि एक्सट्रा ऑयल प्रोडक्शन को घटाया जा सके। प्रो टिप : आपको इसे लगाते हुए टी जोन, चीक्स, नाक और चिन पर अधिक फोकस करना चाहिए। इसे पतले या थीन स्किन एरिया, जैसे अंडर आई व लिप्स में न इस्तेमाल करें, क्योंकि इन जगहों पर ऑयल एब्ज़ोर्बशन की जरूरत नहीं होती है। साथ ही क्ले मास्क बेवजह स्किन को ड्राई बना देंगे।

 

एक्ने को हटाए

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

क्ले मास्क एक्ने को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके डिटॉक्सिफाइंग गुण पोर्स को खोलता है और बैक्टेरिया को भी खत्म करता है, जो एक्ने का कारण बनता है। इसलिए अगर आप लंबे समय से एक्ने, मुंहासे, दाग-धब्बे से परेशान हैं, तब भी क्ले मास्क आपकी स्किन के लिए एक बैरियर या सुरक्षा कवच का काम करता है।

 

स्किन से इम्प्योरिटीज को हटाता है

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

आपकी स्किन पर प्रदूषण आदि से जो गंदगी, तेल व चिकनाई जम जाती है, इसके लिए मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। क्यों? वह इसलिए कि क्ले मास्क नेगेटिवली चार्ज्ड मॉलिक्यूल्स होते हैं, और ज्यादातर टॉक्सिन्स पॉजिटिवली चार्ज्ड मॉलिक्यूल से बनते हैं। चूंकि अपोजिट अट्रेक्ट होता है, क्ले मास्क आपके पोर्स में गहराई से जाकर टॉक्सिन्स को साफ़ करता है और उसे सतह पर ले आता है। इस काम के लिए Pond’s Pure Detox Mineral Clay Face Mask बहुत ही अच्छे होते हैं, यह 100 प्रतिशत नेचुरल मैनिकुआगन क्ले से बने होते हैं और इसमें चार गुना अधिक एब्ज़ोर्बशन पावर होती है। यह पोर्स में गहराई से जाकर पोर्स से ऑयल हटाता है। इससे आपकी स्किन चमकदार व मैट बनी रहती है।

 

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

क्ले मास्क बेन्टोनाइट क्ले से बनता है, जैसे कि Lakmé 9to5 Moist Matte Clay Face Mask को ही लीजिए। यह स्किन में ब्लड और ऑक्सीजन को बढ़ाता है, जिससे कोलेजन प्रोडक्शन होता है और स्किन का पुनर्निर्माण व पुनर्जीवित करता है। इसलिए इस मास्क की एक मोटी लेयर अपने चेहरे पर लगाएं,यह आपकी स्किन पर जादू करेगा।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
2459 views

Shop This Story

Looking for something else