विंटर में ड्राय स्किन वाले ट्राय करें ये 4 हाएड्रेटिंग फेस वॉश

Written by Suman Sharma5th Jan 2022
विंटर में ड्राय स्किन वाले ट्राय करें ये 4 हाएड्रेटिंग फेस वॉश

क्या सर्दियों के मौसम में आपने हर तरह के मॉइश्चराइज़िंग प्रोडक्ट्स को ट्राय किया है और इसके बावजूद आपकी स्किन रूखी लगती है? यदि आपका जवाब हां है तो बहुत संभावना है कि आपने आवश्यक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को नजरंदाज किया होगा, यानी फेस वॉश। जिस तरह सर्दियों के मौसम के आते ही आप गाढ़े मॉइश्चराइज़र लगाना शुरू कर देते हैं, उसी तरह आपको फेस वॉश के साथ भी यही करना चाहिए। गर्मियों में आप जो लाइटवेट मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल कर रहे थे यदि आप सर्दियों में भी वही यूज़ कर रहे हैं, तो वह आपकी स्किन से नमी छीन लेगा और उसे और ज्यादा ड्राय बना देगा। तो अब समय है कि आप अपने जेल बेस्ड फेस वॉश को हाएड्रेटिंग फेस वॉश से बदल दें। हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसे फेस वॉश के बारे में जो खास विंटर के लिए हैं। ये आपकी स्किन से नमी नहीं खोने देंगे और साथ ही उसे नरिश व हाएड्रेट भी करेंगे, ताकि सर्दियों में आपकी स्किन नरम व मुलायम बनी रहे।

 

01. Dermalogica Precleanse

04. Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash

यदि आपकी स्किन बारहों महीने ड्राय रहती है, तो आपको चाहिए Dermalogica Precleanse। एप्रिकोट केरनल ऑयल, राइस ब्रायन ऑयल और बोरेज सीड ऑयल से तैयार किया गया यह क्लींज़र आपकी स्किन पर जमी धूल व गंदगी को हटा देता है और हाएड्रेशन देता है। इसके अलावा, यह ऑयल-बेस्ड क्लींज़र स्किन पर बहुत जेन्टल है और जितनी बार भी आप इसे फेस पर लगाती है, उतनी बार यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज्ड और कंडीशन करता है।

 

02. Lakme Blush - Glow Strawberry Creme Face Wash

04. Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash

Lakme Blush - Glow Strawberry Creme Face Wash से अपनी स्किन को दें एक फ्रूटी फ्रेशनेस। स्ट्रॉबेरी एक्सट्रैक्ट्स और जेन्टल स्क्रबिंग बीड्स से भरपूर यह फेस वॉश न सिर्फ धूल व गंदगी हटाता है, बल्कि डेड स्किन सेल्स को भी हटाकर उसे ब्राइट बनाता है। इसके अलावा, इसका क्रीमी फॉर्मूला बहुत नरिशिंग होता है, जो स्किन को सॉफ्ट व ग्लोइंग बनाता है।

 

03. Ponds White Beauty Spot-Less Fairness Face Wash

04. Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash

यदि विंटर में आपकी स्किन डल हो जाती है तो आपको ट्राय करना चाहिए Ponds White Beauty Spot-Less Fairness Face Wash। विटामिन बी3+ से भरपूर यह फेस वॉश स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाता है और अंदर की ग्लोइंग स्किन को बाहर लाता है। यह क्लीनिकली भी साबित हो चुका है कि यह डलनेस और डार्क स्पॉट्स को कम करता है, ताकि आपकी स्किन फ्लॉलेस नज़र आए।

 

04. Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash

04. Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो यह बहुत जरूरी है कि आप फेस वॉश बहुत सोच-समझकर यूज़ करें। चूंकि सर्दियों में आपकी स्किन थोड़ी सेंसिटिव और इर्रिटेटेड हो जाती है, इसलिए आप ऐसा फॉर्मूला चुनें, जिसमें हार्श केमिकल्स न हों। Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash को खास सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। एसेंशियल विटामिन्स से भरपूर यह फेस वॉश 100% सोप-फ्री है और स्किन को नरिश करता है, उसे नर्म व मुलायम बनाता है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1332 views

Shop This Story

Looking for something else