इसमें कोई दो राय नहीं कि बदलते मौसम के साथ आपके स्किन केयर रूटीन और प्रोडक्ट्स को भी बदलना और बेहतर करना ज़रूरी है. तो विंटर के आते ही अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करें और उसे भी अपडेट करें. बेहतर होगा अपने पुराने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ऐसे नए प्रोडक्ट्स से बदल दें जो आपकी स्किन को इस सर्द मौसम के रूखेपन से बेहतर तरीक़े से निपटने में मदद करें. हमने कुछ ऐसे हाइड्रेटिंग फेस वॉश की लिस्ट तैयार की है, जो विंटर के लिए परफेक्ट हैं. तोजल्दी करें और इन्हें अपना बना लें.
- लैक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्रॉबेरी क्रीम फेस वॉश विद स्ट्रॉबेरी एक्स्ट्रैक्ट
- पॉन्ड्स ब्राइट ब्यूटी स्पॉट-लेस ग्लो फेस वाश विद विटामिन्स
- सिंपल काइंड टु स्किन मॉइश्चराइज़िंग फेशियल वॉश
- डर्मालॉजिका इंटेंसिव मॉइश्चर क्लींज़र
लैक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्रॉबेरी क्रीम फेस वॉश विद स्ट्रॉबेरी एक्स्ट्रैक्ट

जहां जेल-बेस्ड फेस वॉश गर्म मौसम के लिए एकदम सही होते हैं, वहीं सर्द मौसम में क्रीम-बेस्ड और स्किन को पोषण देनेवाले फेस वॉश की ज़्यादा ज़रूरत है. इसलिए हम सर्दियों के मौसम के लिए L Lakmé Blush & Glow Strawberry Creme Face Wash With Strawberry के इस्तेमाल की सलाह देंगे. स्ट्रॉबेरी एक्सट्रेक्ट, एंटीऑक्सिडेंट और जेंटलस्क्रबिंग बीड्स से भरपूर ये फेस वॉश स्किन से सारी गंदगी और इम्प्युरिटीज़ को हटाकर आपको देंगे स्ट्रॉबेरी-किस्ड ग्लो.
पॉन्ड्स ब्राइट ब्यूटी स्पॉट-लेस ग्लो फेस वाश विद विटामिन्स

सर्दी में आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है, इसलिए विटामिन्स से भरपूर Pond’s Bright Beauty Spot-less Glow Face Wash को इन सर्दियों में अपने स्किन केयर रूटीन में आपको शामिल करने की ज़रूरत है. एड्वान्स्ड विटामिन बी 3 फॉर्मूला के साथ ये फेसवॉश आपके स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाकर उसे पोषण देता है और उसे ब्राइटव ग्लोइंग बनाता है.
सिंपल काइंड टु स्किन मॉइश्चराइज़िंग फेशियल वॉश

प्रो विटामिन बी5, बिसाबोलोल और विटामिन ई के गुणों से भरपूर Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash सर्दियों में आपकी रूखी व बेजान त्वचा के लिए बेस्ट है. इसमें कोई तेज केमिकल, साबुन या अल्कोहल नहीं है. किसी भी अशुद्धि या ख़राब तत्वों से मुक्त ये फेस वॉश स्किन से गंदगी, धूल-मिट्टी व इम्प्युरिटीज़ को हटाता है और स्किनको पोषण देकर मॉइश्चराइज़ भी करता है.
डर्मालॉजिका इंटेंसिव मॉइश्चर क्लींज़र

बायो-रिप्लेनिश कॉम्प्लेक्स, सिट्रस और जैस्मिन एक्सट्रैक्ट के फ़ॉर्मुले के साथ Dermalogica Intensive Moisture Cleanser इन सर्दियों में आपकी स्किन का बेस्ट फ़्रेंड है. ये स्किन को क्लीन करता है, उसे ड्राई होने से बचाता है, स्किन को नर्म-मुलायम और चमकदार बनाता है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये फेस वॉश वीगन है और पूरी तरह से क्रूअल्टी से मुक्त है यानी जानवरों पर इसका परीक्षण नहीं किया जाता और न ही इसमें ऐसे तत्व मौजूद हैं जिनसे किसी प्राणी की नुक़सान हो. इससे ज़्यादा और इससे बेहतर आप और क्या मांग सकते हैं?
Written by Suman Sharma on 4th Jan 2022