यदि आप पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन लगवाने का सोच रही हैं तो कुछ बातें जान लें

Written by Shilpa Sharma24th Dec 2020
यदि आप पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन लगवाने का सोच रही हैं तो कुछ बातें जान लें

लंबे, घने और खूबसूरत बाल की ख़्वाहिश भला किसे नहीं होती। लेकिन हर किसी की ये ख़्वाहिश कहां पूरी होती है। हममें से कई लोग हैं, जिनके बाल बहुत पतले हैं और हर तरह के तेल, औषधियां आदि इस्तेमाल करने के बावजूद ज़रा भी फ़र्क नहीं पड़ रहा है। तो ऐसे में क्या किया जाय? क्या वो लंबे और घने बालों का ख्वाब देखना छोड़ दें? बिल्कुल नहीं, क्योंकि हमारे पास हर चीज़ का हल है।

जी हां, इसका हल है पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन। यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि एक्सटेंशन से आपके बाल लंबे व घने लग सकते हैं और इन्हें देखकर बिल्कुल ऐसा नहीं लगेगा कि नेचुरल नहीं हैं। अगर आप ये एक्सटेंशन खरीदने का सोच रही हैं तो हमारा ये लेख ज़रूर पढ़ें।

 

क्या है पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन ?

मैं इन्हें कैसे मेंटेन कर सकती हूं?

पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन आप कई महीनों तक बालों में पहन सकते हैं। इसे आपके बालों से जोड़ा जाता है, जिसकी एक प्रक्रिया है, जिसमें कई माइक्रो रिंग्स या बोंड्स के ज़रिये एक्सटेंशन को बालों से जोड़ा जाता है, ताकि यह 6-8 महीने तक टिका रहे।

 

ये एक्सटेंशन किस चीज़ का बना होता है?

मैं इन्हें कैसे मेंटेन कर सकती हूं?

हेयर एक्सटेंशन 100% इन्सानों के बाल या सिंथेटिक बालों से बना होता है। यदि आप पूरी तरह से नैचुरल बाल चाहते हैं, तो इंसान के बालों वाला हेयर एक्सटेंशन चुनें। सिंथेटिक हेयर न सिर्फ दिखने में नकली लगते हैं, बल्कि ये आसानी से डैमेज भी हो जाते हैं, इसलिए ज़्यादा लंबे समय तक तिक नहीं पाते। यदि आप इंसान के बालों वाला हेयर एक्सटेंशन लेते हैं, तो आप इसे कलर, कर्ल और स्टाइल कर सकते हैं, जो कि सिंथेटिक बालों में मुश्किल है।

 

क्या ये मेरे बालों को डैमेज कर सकता है?

मैं इन्हें कैसे मेंटेन कर सकती हूं?

जिस तरह हर चीज़ को केयर की ज़रूरत होती है, वैसे ही पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन को भी नियमित रूप से थोड़ी केयर और मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है। यदि हेयर एक्सटेंशन को सही तरह से क्लिप किया जाय तो बालों को डैमेज होने की संभावना कम होती है। यदि ठीक तरह से इसे बालों में क्लिप न किया जाय तो यह बालों पर दबाव बना सकता है, जिससे आपके बाल टूट सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अच्छी क्वालिटी का एक्सटेंशन यूज़ करें और नियमित रूप से मेंटेन करें तो कम से कम डैमेज होगा और बाल अच्छी कंडीशन में रहेंगे।

 

मैं इन्हें कैसे मेंटेन कर सकती हूं?

मैं इन्हें कैसे मेंटेन कर सकती हूं?

सबसे ख़ास बात जो ध्यान रखने की है, वो ये कि पर्मानेंट हेयर एक्सटेंशन के लिए आपको थोड़ा एक्सट्रा समय देना पड़ेगा, जैसे उसे धोना, स्टाइल करना और मेंटेन करना-इन सब में वक़्त लगता है। अपने हेयर एक्सटेंशन को कभी ब्लो ड्राय न करें, वरना इसका ग्लू कम हो सकता है, आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं, यहां तक कि एक्सटेंशन स्लिप हो सकता है। सोते समय आपको ध्यान रखना होगा कि बाल उलझे नहीं। इसके लिए बालों की ढीली चोटी या बन बना लें और सैटिन स्कार्फ से ढंक दें या तकिये का कवर सैटिन का रखें। हर बार एक्सटेंशन को धोने के बाद एक अच्छी क्वालिटी का लीव-इन कंडीशनर लगाएं।

इमेज कर्ट्सी: Instagram

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

31953 views

Shop This Story

Looking for something else