गर्मी के मौसम में कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। बढ़ता तापमान, हयूमीडिटी और लगातार पसीना आना, ये सब मौसम से चिढ़ पैदा कर देता है। हालांकि पसीना आना मतलब शरीर इससे खुद को ठंडा रखता है, लेकिन जब पसीना बहुत ज़्यादा आता है, तो यह दुर्गंध पैदा करता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पसीने में बदबू नहीं होती, बल्कि इसमें मौजूद बैक्टीरिया पसीने को एसिड्स में तोड़ देता है, जो एक खराब गंध देता है। गर्मियों में पसीने की बदबू से दूर रहना हो, तो यूज़ करें एंटीपर्स्पिरेंट (डियोज़)।
हालांकि सही एंटीपर्स्पिरेंट चुनना बहुत मुश्किल है और सही तरीके से इसे इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है, ताकि यह अपना काम सही तरीके से कर सके। तो आइये, हम आपको बताते हैं इससे संबन्धित कुछ आम सवाल, जिससे आप एंटीपर्स्पिरेंट के बारे में सब कुछ विस्तार से जान पाएंगे।
- क्या है एंटीपर्स्पिरेंट?
- क्या एंटीपर्स्पिरेंट हर टाइप की स्किन को सूट करता है?
- एंटीपर्स्पिरेंट लगाने का उपयुक्त समय कौनसा है?
- क्या एंटीपर्स्पिरेंट को शेविंग के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है?
- क्या एंटीपर्स्पिरेंट अंडरआर्म्स को डार्क बना देता है?
क्या है एंटीपर्स्पिरेंट?

एंटीपर्स्पिरेंट एक प्रोडक्ट है, जो आपके अंडरआर्म्स से आने वाले पसीने को कंट्रोल करता है और फंगस व बैक्टीरिया के कारण पसीने से आने वाली बदबू को दूर करता है। एंटीपर्स्पिरेंट स्वेट ग्लैंड्स के आकार को कम करता है और बैक्टीरिया को ग्रोथ के लिए जो हयूमिड एनवायरोमेंट चाहिए होता है, उसे कम करता है।
क्या एंटीपर्स्पिरेंट हर टाइप की स्किन को सूट करता है?

स्किन केयर की तरह एंटीपर्स्पिरेंट भी स्किन टाइप के अनुसार होना चाहिए। कुछ डियोज़ ऐसे होते हैं, जो एल्कोहल रहित होते हैं और सेंसिटिव स्किन को इर्रिटेट नहीं करते। यदि आपके रफ अंडरआर्म्स हैं, तो मोइश्चराइज़िंग एंटीपर्स्पिरेंट आपके लिए सही है। जब भी खुद के लिए डियो चुनना हो, तो लेबल ज़रूर चेक कर लें।
एंटीपर्स्पिरेंट लगाने का उपयुक्त समय कौनसा है?

यह बहुत ज़रूरी है कि आपकी स्वेट ग्लैंड्स को एंटीपर्स्पिरेंट को एब्ज़ोर्ब करने का पर्याप्त समय मिले। इसलिए, जब आपको घर से बाहर जाना हो, तो एक घंटे पहले एंटीपर्स्पिरेंट लगा लें। ध्यान रखें कि आपकी स्किन क्लीन और फ्रेश हो, यानी पानी या पसीना न हो। कुछ महिलाएं सोने के समय भी एंटीपर्स्पिरेंट लगाती हैं। यदि आप ऐसा करती हैं, तो आप इसे नहाने के बाद लगाएं, इस समय आपको पसीना नहीं आएगा और स्किन फ्रेश रहेगी।
क्या एंटीपर्स्पिरेंट को शेविंग के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है?

जब शेविंग के बाद एंटीपर्स्पिरेंट इस्तेमाल की बात आती है, तो आपको यह देखना चाहिए कि वह किस टाइप का है। कुछ रोल-ऑन एंटीपर्स्पिरेंट बगैर एल्कोहल के होते हैं और शेविंग के बाद इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कुछ एंटीपर्स्पिरेंट हार्श होते हैं और स्किन को इर्रिटेट कर देते हैं, इसलिए उन्हें शेविंग के बाद इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
क्या एंटीपर्स्पिरेंट अंडरआर्म्स को डार्क बना देता है?

अंडरआर्म्स के डार्क होने के कई कारण हैं, जैसे- स्किन एक्सफोलिएट न होना, शेविंग टेक्निक का सही न होना, खराब हाइजीन और ऐसे बॉडी केयर प्रोडक्ट्स यूज़ करना, जिसमें ऐसे केमिकल होते हैं, जो स्किन को डार्क कर देते हैं। एंटीपर्स्पिरेंट स्किन को डार्क नहीं करते, लेकिन कुछ डियोज़ जिस्मने एल्कोहल होता है, वो स्किन पर पिग्मेंटेशन का कारण बन जाते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आप जेंटल प्रोडक्ट्स चुनें, जो एल्कोहल और पैराबेन फ्री हो और स्किन के लिए हार्श न हो।
Written by Suman Sharma on 15th Apr 2021