5 फेस सीरम, जो आपकी स्किन के लिए हैं बेस्ट

Written by Suman Sharma24th Sep 2021
5 फेस सीरम, जो आपकी स्किन के लिए हैं बेस्ट

बेस्ट फेस सीरम की तलाश में हम क्या-क्या नहीं करते। जहां तक हमारी पहुँच होती है, हम हर तरह की कोशिश कर लेते हैं। हमने यहां तक देखा है कि सीरम से स्किन पर ब्रेक आउट्स हो जाते हैं, ऐसे भी सीरम हैं, जिससे स्किन चिपचिपी हो जाती है और उससे भी खराब बात ये कि कुछ सीरम तो स्किन पर काम ही नहीं करते। लेकिन इन सबके बीच हम आपके लिए कुछ अच्छे सीरम तलाश लाए हैं। ये सीरम वही काम करते हैं, जिसका वो दावा करते हैं। हमने आपके लिए लाए हैं पांच बेस्ट फेस सीरम, जिन्हें अगर आप एक बार इस्तेमाल करेंगे, तो आपको इससे प्यार हो जाएगा। आइये उनके बारे में जान लेते हैं।

 

01. Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Serum

05. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum

अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए दिन-रात एक कर रही हैं, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है, तो आपको Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Serum आजमाना चाहिए। बेजान त्वचा के लिए परफेक्ट इस सीरम में हेक्सिलरेसोर्सिनोल होता है, जो स्किन टोन को इवन यानी एक समान बनाता । इसमें मौजूद विच हेजेल एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है, विटामिन बी 3 स्किन बैरियर को मजबूती देती है। इसमें जो माइक्रो क्रिस्टल्स होते हैं, वह माइल्ड एक्सफोलिएशन और स्किन पॉलिशिंग के लिए अच्छे होते हैं। अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो पाना चाहती है, तो इसे ज़रूर इस्तेमाल करें। आप खुद इसके रिजल्ट देख कर हैरान होने वाली हैं।

 

02. Dermalogica Age Bright Clearing Serum

05. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum

अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर आपकी स्किन ब्रेक आउट प्रोन है तो आपको Dermalogica Age Bright Clearing Serum इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक ऐसा सीरम है, जो चेहरे की क्लियर करने के साथ चेहरे पर निखार भी लाता है। अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं तो यह आपके लिए एकदम परफेक्ट है, साथ ही यह एजिंग की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। इसमें नियसिनामाइड होता है, जो कि स्किन को चमकदार बनाता है, स्किन टोन को एक समान करता है। साथ ही इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है, जो स्किन के ब्रेक आउट्स को ठीक करता है। जाहिर है कि आप ऐसी स्किन क्लियरिंग और एंटी एजिंग सीरम को जरूर इस्तेमाल करना पसंद करेंगी।

 

03. Lakmé Vitamin C+ Facial Serum

05. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum

विटामिन सी को सीरम की लिस्ट में शामिल करना ही होगा। हम आपको कुछ भी बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बताना चाहेंगे, लेकिन यह सच है कि Lakmé Vitamin C+ Facial Serum आपके लिए बेस्ट सीरम है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, साथ ही इसमें काकडू प्लम्स भी है, जो यह हर तरह के स्किन टाइप के लिए अच्छा है। यह काफी लाइट वेट व चिपचपाहट रहित है। साथ ही इसमें विटामिन सी की वे सारी खूबियां हैं, जिससे आपकी स्किन स्मूद, नरिश, हाइड्रेटेड और मॉइचराइज्ड महसूस करेगी। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में चमक और निखार दोनों ही आएगा।

 

04. Lakmé Absolute Hydra Pro Serum

05. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum

क्या आपको एक ऐसे तत्व के बारे में पता है, जो हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है ? वह तत्व है, ह्यलुरोनिक एसिड। जी हां, ह्यलुरॉनिक एसिड सीरम के रूप में akmé Absolute Hydra Pro Serum. बेस्ट है। इस सीरम के हाइड्रेटिंग, ह्यूमेक्टेंट और मॉइस्चराइजिंग तत्वों, हाइलूरोनिक एसिड, पेंटाविटिन और ग्लिसरीन गुणों के कारण यह स्किन जो तुरंत हाएड्रेट करता है, साथ ही यह सीरम स्किन को स्मूद बनाता है व टेक्सचर को भी इम्प्रूव करता है।

 

05. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum

05. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum

आपने ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल केवल बालों के लिए सुना होगा। लेकिन सच तो यह है कि यह आपकी ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन को हाइड्रेट करने में भी उपयोगी है। यह एक नरिशिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट है, जो आपकी बेजान, डिहाइड्रेटेड और ड्राई स्किन को फिर से रिफ्रेश करेगा। साथ ही इसमें जो ऑर्गन ऑयल है, वह स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum की कुछ बूंदें आपकी स्किन पर कमाल का काम करती हैं, यह स्किन को गहराई से नरिश करती हैं और चेहरे पर रेडियंट ग्लो लाती है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1784 views

Shop This Story

Looking for something else