अमूमन हम सभी सबसे ज्यादा खर्च स्किन केयर में ही करते हैं। हम स्किन केयर से जुड़ी चीजों के बारे में बहुत अधिक जानने की भी कोशिश करते हैं, जैसे हम सीरम, टोनर, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं। लेकिन इन सबके बीच हम अपने बालों का केयर करना भूल जाते हैं। ऐसे में हमें फ्लॉ लेस स्किन तो मिल जाती है, मगर हमारे बाल खूबसूरत नहीं दिख पाते हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अपने बालों का ध्यान खास तरह से रखा जाए। ऐसे में पांच ऐसी चीजें हैं जो हमें अपने बालों में इस्तेमाल होने वाले शैम्पू में जरूर तलाशना चाहिए। वे कुछ इस प्रकार हैं।
- स्कैल्प इंफेक्शन को दूर भगाए लैवेंडर
- बालों की ड्राइनेस को खत्म करे ऑलिव ऑयलb
- स्कैल्प इंफेक्शन को रोके लैवेंडर
- फ्रिजी हेयर को बेहतर बनाए आल्मंड ऑयल
- डल हेयर को बेहतर करने के लिए एलो वेरा
स्कैल्प इंफेक्शन को दूर भगाए लैवेंडर

सल्फर से भरपूर प्याज, बालों को टूटने व झड़ने से बचाने और बालों को मजबूत व घना बनाने के लिए जाना जाता है। प्याज में एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता है। इसमें जो एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं, वह डैंड्रफ को हटाते हैं। प्याज से बालों में वॉल्यूम भी आता है और चमक भी। प्याज बालों के लिए कई मायनों में कमाल का काम करता है।
बीबी फेवरेट: Love Beauty and Planet Onion, Blackseed & Patchouli Sulfate Free
बालों की ड्राइनेस को खत्म करे ऑलिव ऑयलb

अगर आपके बाल ड्राई हैं और आप इसमें थोड़ा मॉइश्चर लाना चाहते हैं तो इस्तेमाल करें ऑलिव ऑयल। यह आपके बालों में चमक लाता है, उन्हें स्मूद करता है और साथ ही बालों को अच्छे से मॉइश्चराइज भी करता है। बालों को हाइड्रेट करने के लिए यह बेस्ट है। यह बालों में इलास्टिसिटी को बढ़ा कर, बालों को टूटने से रोकता है। यह दो मुँहे बालों की प्रॉब्लम को ठीक करने के साथ ही ड्राई बालों को भी स्मूद करता है। प्याज की तरह ही ऑलिव ऑयल भी बालों से डैंड्रफ और जूं को खत्म करता है।
बीबी फेवरेट: TRESemmé Nourish and Replenish Shampoo With Olive Oil and Camellia Oil
स्कैल्प इंफेक्शन को रोके लैवेंडर

लैवेंडर केवल खुशबू ही नहीं देता है, इससे बढ़ कर भी बहुत कुछ करता है। इसमें जो एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं, वह बैक्टेरिया को बढ़ने से रोकता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण के कारण यह इंफ्लेमेशन, डैंड्रफ व बालों में जो खुजली की समस्या आती है, उनको रोकता है। इसके अलावा यह बालों में जूं की परेशानी को भी खत्म करता है और बालों के ग्रोथ में भी कारगर साबित होता है।
बीबी फेवरेट: Love, Beauty and Planet Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo
फ्रिजी हेयर को बेहतर बनाए आल्मंड ऑयल

यदि आपके बाल रफ और फ्रिज़ी हैं, तो आप ऐसे शैम्पू इस्तेमाल करें, जिसमें आल्मंड ऑयल हो। आल्मंड ऑयल एमोलिएन्ट के रूप में काम करता है, जिससे बाल मुलायम हो जाते हैं और हाइड्रेटेड रहते हैं। यह हेयर शेफ्ट के गैप को सेल्यूलर लेवल पर भरता है। साथ ही फ्रिज को कंट्रोल करता है और बालों में मॉइश्चर को लॉक कर देता है। बीबी फेवरेट: Sunsilk Almond and Honey Shampoo
डल हेयर को बेहतर करने के लिए एलो वेरा

एलो वेरा आपकी स्किन के लिए तो सेहतमंद होता ही है, साथ ही यह आपके बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है। इसमें विटामिन ए, सी और ई तीनों के गुण होते हैं, जो बालों को रिपेयर करने का काम करता है व सेल्स के टर्न ओवर को भी बढ़ाता है। एलो वेरा में मौजूद एंजायम्स बालों को डैंड्रफ की परेशानी को कम करते हैं, रेड स्किन होने से बचाते हैं, पैचेज को घटाते हैं और इंफ्लेमेशन व खुजली की परेशानी को भी कम करते हैं।
बीबी फेवरेट: Sunsilk Coconut Water and Aloe Vera Shampoo
Written by Suman Sharma on 27th Nov 2021